कोरोना महामारी रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के लगभग 11 लाख एपीएल परिवारों को राहत दी है। सरकार ने राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत आने वाले इन परिवारों को प्रति माह मिलने वाला सस्ता राशन दोगुना कर दिया।
अब प्रति राशन कार्ड 15 किलो राशन मिलेगा। अभी तक साढ़े सात किलो राशन प्रति माह मिलता था। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एपीएल परिवारों का सस्ता राशन दोगुना करने को मंजूरी दी गई।
प्रदेश में 23 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं, जो तीन श्रेणियों में हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक और अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। इनकी संख्या लगभग 13 लाख है। जबकि राज्य खाद्य योजना में लगभग 11 लाख एपीएल परिवार शामिल हैं।