ऋषिकेश में चोरी छिपे खुल रहे सैलून, सात से 10 बजे तक शटर गिराकर हो रहा काम

ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से सैलून को खोलने की अनुमति नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सैलून को आवश्यक सेवाओं की सूची में नहीं रखा है। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने भी इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके बावजूद तीर्थनगरी में चोरी छिपे सैलून खुल रहे हैं। सैलून में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराना और हर बार प्रयोग के बाद बाल कटाई उपकरणों व तौलिए आदि को बदला जाना संभव नहीं है।


इसी के चलते इसे आवश्यक सेवाओं से बाहर रखा गया है। सैलून में काम करने वाले लोग ग्राहक के चेहरे को छूते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा है। प्रशासन की मनाही के बाद भी सैलून संचालक दुकान का आधा शटर गिराकर बाल कटिंग, सेविंग का काम कर रहे है। तीर्थनगरी में रेलवे रोड, बनखंडी, शांतिनगर, तिलक रोड, घाट तिराहा के समीप, चंद्रेश्वर नगर आदि इलाकों के सैलून संचालकों ने दुकान के बाहर एक आदमी तैनात भी किया हुआ है, जो आने-जाने वालों और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता है।

अभी तक इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि लॉकडाउन के दौरान कोई इसका उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-रितेश शाह, कोतवाल, ऋषिकेश